प्रतापगढ़

नाराणी चौकी के पास हुई लुट का हुआ खुलासा मुख्य आरोपी गिरफ्तार लुटी हुई कार अल्टो बरामद

नाराणी चौकी के पास हुई लुट का हुआ खुलासा मुख्य आरोपी गिरफ्तार लुटी हुई कार अल्टो बरामद |

जिला प्रतापगढ़ -61473-282461,3530438314 4G लेस थाना छोटीसादड़ी जिला ) AD जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ.अमृता दुहन के द्वारा चलाया जा रहा संपत्ति संबंधी अपराधो मे वाछित अपराधियों की धरपकड व माल मशरूका की बरामगदी अभियान के अन्तर्गत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगुजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन मे कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।

दिनांक 23.12.2021 को प्रार्थी कमलेश कुमार पिता राम गोपाल पाटीदार उम्र 34 साल निवासी सरजना जिला नीमच थाना नीमच सिटी मध्यप्रदेश ने उपस्थित थाना होकर पेश कि मेरी अल्टो कार नंबर एम . पी . 44 सी.ए. 9005 से नीमच से रेखा पटवा व कुसुम राजपूत टीचर गागरोल सरकारी स्कूल में है जिनको डेढ़ महीने से रोज नीमच से गागरोल लाता ले जाता हूं उनको गागरोन छोड़कर नीमच गया जो वापस नीमच से करीब 2.30 बजे निकला व करीब 3.10 बजे नारायणी से आगे गागरोल वाले कच्चे रास्ते पर सामने तीन व्यक्ति जिनके मुंह बंधे हुए थे । एक बिना एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी की गाड़ी लाल और काले रंग की लेकर आए और मेरी गाड़ी के सामने लगा दी । जिस पर मैंने गाड़ी रोक दी उक्त तीनों लड़के करीब 25 से 30 साल के दुबले पतले थे । एक पीछे बैठा था जिसके हाथ में पिस्टल थी टी – शर्ट लाल चेक सफेद डिब्बे में जींस नीले रंग की पहने था । जूते स्पोर्ट के थे तथा हल्की दाढ़ी थी इसका मुंह मेरे द्वारा धक्का – मुक्की में खुल गया । मुखबिरी करने का आरोप लगाकर फायर कर किया । गाड़ी व मोबाइल लुट कर भाग गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 380 / 2021 धारा 341,307,392 / 34 आईपीसी व धारा 3/25 आर्म्स एक्टमें पजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । कार्यवाही पुलिस : – प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाने की गठित टीम के द्वारा प्रकरण के माल मशरूका व मुल्जिमानों की तलाश के लिये उदयपुर निबाहेडा बडीसादड़ी नीमच चितोडगढ़ आदि स्थाने पर तलाश की गई ।

सूचना पर अभियुक्त अहमद हुसैन पिता रहमान निलगर उम्र 22 साल निवासी नाराणी पुलिस थाना छोटीसादडी को गिरफतार कर अभियुक्त अहमद के कब्जे से घटना में लुट कर ले गये कार अल्टो बरामदगी की गई । अभियुक्त ने पुछताछ के अपने साथीयो के साथ घटना को अंजाम देना बताया है । प्रकरण में अभियुक्त से अनुसंधान किया जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1 अहमद हुसैन पिता रहमान निलगर उम्र 22 साल निवासी नाराणी पुलिस थाना छोटीसादडी पुलिस टीम के सदस्य : 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी 2. नरेन्द्र सिंह उ.नि. प्रभारी साईबर सैल एवं जिला विशेष टीम प्रतापगढ़ 3. देवीलाल उ नि पुलिस थाना छोटीसादड़ी 4. मोहनलाल सउनि पुलिस थाना छोटीसादड़ी 5. हरीराम स उ नि पुलिस थाना छोटीसादड़ी 6. गोविदसिह हैड कानि 19 पुलिस थाना छोटीसादडी 7. जितेन्द्रसिह हैड कानि 514 पुलिस थाना छोटीसादडी । 8. रमेशचन्द्र कानि 328 पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रतापगढ 9. रमेशचन्द्र कानि 644 पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ 10. जितेन्द्रसिह कानि 208 पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रतापगढ 11. देवेन्द्र सिह कानि 105 पुलिस थाना छोटीसादडी 12. मानसिह कानि न 263 पुलिस थाना छोटीसादडी 13. मुकेश कानि 555 पुलिस थाना छोटीसादडी 14. हनुमान कानि 135 पुलिस थाना छोटीसादडी 15. महेन्द्रराम कानि 578 पुलिस थाना छोटीसादड़ी ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button