नीमच

नारी सम्मान योजना को लेकर भरवाये गए आवेदन फार्म।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली| नगर कांग्रेस के नेतृत्व मे वार्ड 1 में डोर टू डोर जाकर के नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए गए नगर अध्यक्ष राजेश नागोरी ने बताया नारी सम्मान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा उठाए जा रहे कदमों को सार्थक बताते हुए सरकार आने के बाद इन घोषणाओं को तुरंत ही अमल में लाने की बात कही है । कांग्रेस सरकार आने के बाद महिलाओं को अलग से फॉर्म नहीं भरना होंगे इन्ही फॉर्म के आधार पर सम्मान निधि मिलेगी। महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर और सम्मान के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे ।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेश नागोरी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया था
आज नई आबादी वार्ड नंबर 1 में मे डोर टू डोर जाकर के नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए गए हैं इसके तहत लगभग 300 फॉर्म भरे गए हैं, उन्होंने कहा कि इस योजना में कोई भी महिला अपनी इच्छा से फॉर्म भर सकती है चाहे वह करोड़पति हो या फिर गरीब महिला हो सारी महिलाएं इस नारी सम्मान योजना में अपना फॉर्म भर सकती हैं।यह प्रक्रिया कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा नगर के सभी 15 वार्डों में चल रही है नगरअध्यक्ष,राजेश नागोरी के साथ
पूर्व जिला सचिव पंकज तिवारी
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बनवारी जोशी
मंडलम अध्यक्ष राजेश भंडारी
सेक्टर अध्यक्ष शत्यनारायण वैष्णव
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष जाकिरभाई मेव
पार्षद प्रतिनिधि सतार ठेकेदार
,अरविंद विश्नोई ,शैलेंद्र नादेचा, महेश सुथार , राहुल जैन ,संजय फैशन ,रफीक ,लीला देवी छिपा,रमेश छिपा,सुनीता छिपा,दीपक छिपा, मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button