नालों में कचरा फैली गंदगी बन रही परेशानी का सबब | The News Day


नालों में कचरा फैली गंदगी बन रही परेशानी का सबब
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद कस्बे के गोरेश्वर रोड सत्यनारायण मंदिर के पास नाले में लगा हुआ गंदगी का ढेर वार्ड पंच शांतिलाल रैदास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंदगी भारत छोड़ो अभियान छेड़ा है। लेकिन उनका यह सपना ग्राम पंचायत अधूरा छोड़ प्रधानमंत्री की आंखों में धूल झोंक रही है। नगर और गांव में सफाई के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे, लेकिन गंदगी से पीछा नहीं छूट सका।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अरनोद ग्राम पंचायत द्वारा सफाई की व्यवस्था नहीं हो रही है
जिस में कस्बे में सब जगह नालियो में व नालो में कूड़े के ढेर लगे हैं।
कस्बे के ज्यादातर मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालों में सिल्क जमा है। कई महीनों से नालों की सफाई नहीं की गई है, जिसकी वजह से ज्यादातर नाला कूड़े के ढेर से बजबजा रहे हैं। इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार स्वच्छता के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहे हैं। ग्राम पंचायतों द्वारा महा स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह महज कागजों तक सीमित रह गया है।
नालियों की गंदगी और जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों के कारण उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। वहीं यह गंदगी संक्रामक बीमारियों को खुला आमंत्रण दे रही है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सफाई की मांग कर चुके हैं।
नाले में कचरा कूड़े का अंबार लगा हुआ है। यह कस्बे के मुख्य मंदिर जाने का आम रास्ता है आने जाने वाले लोगों को परेशानियां हो रही ।
इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे यहां कूड़े का ढेर बढ़ता जा रहा है। लेकिन कस्बे की खाली जगहों पर कूड़े के ढेर जमा हो रहे हैं। उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कस्बे के मोहल्ला वालों ने नाले की सफाई की मांग की ।