निंबाहेड़ा की शिल्पा जैन हुई मेवाड़ मारवाड़ रीजन पर सम्मानित

निंबाहेड़ा। उदयपुर टाउन हॉल नगर निगम प्रांगण में जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन द्वारा आयोजित मेवाड़ मारवाड़ अभिनंदन 3.0 आयोजित किया गया। राष्ट्रसंत ललितप्रभ ,चंद्रप्रभ की पावन निश्रा में मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाब कटारिया ,पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र दक ,भीलवाड़ा जिलाधीश आशीष मोदी की उपस्थिति में मेवाड़ और मारवाड़ के सभी शैक्षणिक ,खेल, प्रतियोगी परीक्षा ,सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
जिसमें निंबाहेड़ा के बहुत से प्रतिभावान छात्र ,छात्राओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के उदयपुर संभाग अध्यक्ष एवम भारतीय जैन संगठना के स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम के चित्तौड़गढ़ रीजन के ब्रांड एंबेसडर शिल्पा जैन को भी चयनित किया गया। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन द्वारा शिल्पा जैन को मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।