निकाय ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बने अपशिष्ट प्रसंस्करण अधोसंरचनाओं के आसपास साफ- सफाई सौंदर्यकरण एवं सघन वृक्षारोपण हेतु एक दिवसीय अभियान कार्यक्रम।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली:- मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के अंतर्गत एवं शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को निकाय ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बने अपशिष्ट प्रसंस्करण अधोसंरचनाओं इकाइयों के आसपास खाली भूमि के सौंदर्यकरण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा परिषद पार्षदों एवं निकाय कर्मचारियों और सफाई मित्रों द्वारा सघन वृक्षारोपण हेतु एक दिवसीय अभियान आयोजित किया गया इस दौरान परिषद अध्यक्ष और पार्षदों ने ठोस अपशिष्ट एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों का निरीक्षण भी किया तथा इकाइयों में देखरेख उनके रखरखाव हेतु सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण पहने ही इकाइयों में कार्य करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर कोटा रोड तक कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन लिंक रोड का निरीक्षण कर ठेकेदार को निर्देश दिए गए इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन भाया पार्षद कमल कुमार शर्मा पार्षद प्रतिनिधि जीवन कुमार बलाई गोपाल सुथार संजय सुथार पंकज सोनी निकाय के उपयंत्री अंकित कुमार माजी स्वच्छता पर्यवेक्षक बंशीलाल दरोगा आशीष कोठारी सचिन टाक सहित निकाय के कर्मचारी उपस्थित थे।