निम्बाहेड़ा की कविता चुगवानी ने एटीबीएफ को सौंपा देहदान संकल्प पत्र

निम्बाहेड़ा की कविता चुगवानी ने एटीबीएफ को सौंपा देहदान संकल्प पत्र
निम्बाहेड़ा, देहदान संकल्प भरवाने में जिले में अग्रणी संस्था आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन (एटीबीएफ) की महिला जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी ने बताया कि संस्था की इस मुहिम में लगातार लोग स्वेच्छा से देहदान संकल्प लेते जा रहे है बीच मे कोरोना की वजह से विगत 2 वर्षों से संस्था ने अपनी मुहिम को रोक रखा था किंतु निम्बाहेड़ा की कविता चुगवानी ने इसी वर्ष अपना संकल्प भरने का आग्रह किया जिस पर संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने स्वीकृति प्रदान की ।
कविता ने अपने पति एवं बच्चों की सहमति लेकर उनकी उपस्तिथि में देहदान संकल्प पत्र भरकर संस्था के संरक्षक कमल नाहर, महिला जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी,नगर मंत्री श्याम सुंदर मूंदड़ा,अनिल कृपलानी,मनीष खेरोदिया, महिला नगर अध्यक्षा ज्योत्स्ना विरवाल,सचिव कल्पना चेलावत ,,,, आदि को सौंपा ।
इस अवसर पर परिवार के सदस्य श्याम चुगवानी,कृष्णा चुगवानी
उपस्तिथ थे।
कविता ने अपना संकल्प पत्र सौंपते हुए कहा कि में अपने समाज व परिवार से इजाजत लेकर आने वाले समय मे एक ओर संकल्प लेने का मन रखती हूं कि मेरी देह को दान करने के बाद किसी भी