प्रतापगढ़
नियमितीकरण को लेकर नरेगा कार्मिक संघ की हड़ताल जारी

नियमितीकरण को लेकर नरेगा कार्मिक संघ की हड़ताल जारी
प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर 4 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। एवं धरियावद ब्लॉक और महात्मा गांधी नरेगा के समस्त कैडर नियमितीकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने यदि मांग नहीं मानी तो मनरेगा संविदा कार्मिक एवं मनरेगा योजना में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी से कंप्यूटर ऑपरेटर जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान रोजगार सहायक कमलेंद्र सिंह राठौड़,उमेर अहमद,किशोर मिश्रा,कंप्यूटर ऑपरेटर भरत लबाना,नरपत सिंह चौहान,जेटीए अंकित एवं जुबेर सहित मौजूद रहे।