होम

नियमों को ताक में रखकर ग्राम बोरदिया में अवैध रूप से चौकीदार के पद पर कर दी नियुक्ति ग्रामीणों में आक्रोश एक साल से नहीं आया काम पर फर्जी तरीके से निकल रहा वेतन पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार को गांव वासियों ने सुनाई अपनी पीड़ा | The News Day

*नियमों को ताक में रखकर ग्राम बोरदिया में अवैध रूप से चौकीदार के पद पर कर दी नियुक्ति, ग्रामीणों में आक्रोश*

*एक साल से नहीं आया काम पर, फर्जी तरीके से निकल रहा वेतन*

*पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार को गांव वासियों ने सुनाई अपनी पीड़ा*

जावद । जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सिंगोली तहसील के ग्राम बोरदिया में संबंधित तहसीलदार द्वारा स्थानीय व्यक्ति की चौकीदार पद पर नियुक्ति नहीं करते हुए 35 किलोमीटर दूर के रहवासी की नियम विपरीत अवैधानिक तरीके से नियुक्ति करने व उसे फर्जी तरीके से वेतन देने की जानकारी के बाद से ग्रामवासियों में गहन आक्रोश पनप रहा है। इस नियुक्ति को निरस्त करवाने एवं स्थानीय व्यक्ति की नियुक्ति करवाने को लेकर 18 दिसंबर को ग्राम वासियों द्वारा संबंधित तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी, लेकिन आज 20 दिन बाद भी तहसीलदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करते हुए नियम विपरीत मनमर्जी की जा रही है।
गांव वासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम बोरदिया में वर्तमान में चौकीदार पद पर सिंगोली निवासी कैलाश उर्फ बंटू गुर्जर की नियुक्ती नियम विपरीत की गई है, यह नियुक्ति ग्राम बोरदिया के पूर्व चौकीदार के स्वर्गवास होने से उनके स्थान पर बिना ग्राम पंचायत के ठहराव प्रस्ताव के, बिना अभिमत के अवैध तरीके से की गई है । चौकीदार के पद पर स्थानीय व्यक्ति की नियुक्ति होना चाहिए ताकि वह व्यक्ति ग्राम में सुरक्षा हेतु व अन्य समस्त शासन तंत्र से कार्य कर सकें। अवैध रूप से नियुक्त किए गए चौकीदार कैलाश 35 किमी दूर का होने से ग्राम के चौकीदार से संबंधित समस्त कार्य बुरी तरह से प्रभावित हैl जान कर भी अंजान बने बैठे सिंगोली के तहसीलदार नियमों को ताक में रख कर काम कर रहे हैं । गांववासियों द्वारा तो यह भी बताया कि सिंगोली के तहसीलदार गांव बोरदिया में नियुक्त चौकीदार से अपने निजी काम करवाते हैं । वही चौकीदार गांव बोरदिया में बीते एक साल से आया भी नहीं है ।
गांववासियों ने मांग की कि ग्राम चौकीदार का पद ग्राम के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। वर्तमान में नियुक्त चौकीदार जिसकी नियुक्ति विधि अनुसार कतई न्यायोचित नहीं है। वर्तमान चौकीदार पद पर नियुक्त कैलाश उर्फ बंटू को पद मुक्त किया जाकर किसी भी स्थानीय व्यक्ति को चौकीदार पद पर नियुक्ति की जाए।
इस संबंध में जावद जनपद के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने चर्चा में बताया कि तहसीलदार हमेशा अपनी मनमर्जी करते है। वे गांववासियो की वाजिब बातो को अनदेखा करते हुए नहीं सुन रहे है। नियम विपरीत अवैध तरीके से 35 किमी दूर के निवासी की चौकीदार की नियुक्ती कर दी, यह ग़लत है हम इस नियुक्ति का विरोध करते है। चौकीदार गांव के लिए होता है। स्थानीय चौकीदार होना चाहिए, स्टेट के जमाने से यह व्यवस्था चली आ रही है, विपरीत इसके तहसीलदार ने मनमर्जी करते हुए सारे नियमों को ताक में नियुक्ति करना, अपने पद का दुरुपयोग करना है। हालत देखो की नियुक्त हुआ चौकीदार कैलाश खुद के कार्यों का निर्वहन नहीं करते हुए तहसीलदार के निजी काम कर रहा है । चौकीदार को आज तक गांव में देखा भी नहीं गया है , उसके बाद भी सिंगोली तहसीलदार फर्जी तरीके से उसे वेतन दे रहे है, यह अवैधानिक है, जिसकी कलेक्टर को निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए और दोषी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करना चाहिए।
चौकीदार स्थानीय होना ही चाहिए ताकि वो गांव से परिचित होता है और चोरो से चोरी चाकरी से बचाने व गांव की सुरक्षा का जिम्मा भी उस पर ही होता है।
गांववासियों ने कलेक्टर से मांग की है उक्त नियुक्ति की इमानदारी से जांच कर अवैध तरीके से की गई नियुक्ति को निरस्त कर शीघ्र ही स्थानीय चौकीदार की नियुक्ति की जाए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button