नियम विरुद्ध बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटित करने पर विद्यार्थियों के न्याय हेतु भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने जिला कलेक्टर सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के जिला संयोजक देवीलाल खड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय तलाया ब्लांक सुहागपुरा के छात्र -छात्राओं का परीक्षा केंद्र 50 कि.मी. दूर दिया गया है। एवं छात्र छात्राओं के लिए इतनी दूर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना बढ़ी चूनौती है छात्र रोज इतनी लंबी दूरी कैसे तय करें, रोज आना जाना छात्र छात्राओं के लिए जोखिम भरा कार्य है। छात्र छात्राएं इस गंभीर समस्या को लेकर चिंतित हैं तथा शारीरिक व मानसिक रूप से काफी ज्यादा तनाव में हैं दूरी ज्यादा होने के कारण परीक्षा से वंचित रहने का भी डर रहता है।
ऐसी जानबूझकर लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर तुरंत प्रभाव से निर्णय लेकर कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया गया है। और भविष्य में आगे के लिए भी मांग की है कि परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए उचित संसाधन की व्यवस्था की जाएं या सभी छात्र छात्राओं की उचित स्थान पर परीक्षा समय तक ठहने की व्यवस्था की जाएं। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष गौरव निनामा ने कहा कि शासन-प्रशासन विद्यार्थियों के हित में निराकरण नहीं करती है तो भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद ।