हनुमानगढ़
निरीक्षण:किशोर न्याय बोर्ड सदस्यों ने उप कारागृह और पुलिस थाने का निरीक्षण किया

Chautha Samay@Ganganagar News
किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बुधवार को नोहर स्थित उप कारागार और पुलिस थाने का नियमित निरीक्षण किया गया। बोर्ड सदस्य मुजफ्फर अली जोइया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उप कारागार में 93 बंदी उपस्थित पाए गए। उप कारागार परिसर में कैदियों की परेड लगवाई गई जिसमे कोई भी कैदी 18 वर्ष से कम आयु का नहीं पाया गया।
नोहर थाने के निरीक्षण के दौरान पता चला कि थानाधिकारी एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी अवकाश पर थे। इस मौके पर उप कारापाल रामनिवास, मुख्य प्रहरी पवन कुमार, सहायक उप निरीक्षक मुंशी खान, एचएम ग्यारसी लाल मीणा, कांस्टेबल रमेश कुमार बिस्सू, शमशाद, मनीष आदि मौजूद थे।