निरोगी राजस्थान अभियान के तहत अब समस्त चिकित्सा संस्थानों पर शुगर और बीपी की जांच निशुल्क होगी

अब 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग वाले सभी व्यक्तियों की होगी बीपी और शुगर की जांच
प्रतापगढ़। निरोगी राजस्थान अभियान के तहत अब समस्त चिकित्सा संस्थानों पर शुगर और बीपी की जांच निशुल्क होगी। एनसीडी कार्यक्रम के तहत अब 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की जांच अनिवार्य की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना ने बताया कि जिले में समस्त चिकित्सा संस्थानों की ओपीडी में आने वाले ऐसे रोगी जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को ओपीडी की पर्ची बनाने के बाद सबसे पहले बीपी और शुगर की जांच करवानी होगी। इसके उपरांत ही डाॅक्टर पर्ची पर रोगी को प्रिस्क्रिप्शन लिखेंगे। इसको लेकर सभी चिकित्सा केंद्रों को निर्देश जारी किए जा चुके है। मंगलवार को इसी अभियान को लेकर अर्बन पीएचसी बगवास पर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। जिसमें अर्बन डीपीएम योगेश शर्मा द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद टीम अपने अपने क्षेत्र में इन जांचों को सुचारू रूप से संपादित करेगी।
पोर्टल पर होगा दर्जः- सीएमएचओ डाॅ वीडी मीना ने बताया कि जो भी जांचे की जाएगी। सभी जांचे एनसीडी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। जिसके फलस्वरूप प्रत्येक रोगी हेल्थ आईडी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है यदि कोई भी 30 वर्ष या फिर उससे ज्यादा की आयु पार कर लिया तो उसे अनिवार्य रूप से सरकारी चिकित्सालयों में जांच जरूर करायैं
बगवास में बैठक में अभियान की जानकारी देते हुए।