चित्तौड़गढ़

निर्माण सोसायटी द्वारा एक दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन

Chautha [email protected] News
मेवाड़ के किसानों को समृद्धशाली बनाने एवं किसानों की माली हालत सुधारने के लिए समाज सेवी संस्था निर्माण सोसायटी द्वारा गठित मेवाड़ी किसान सभाओं का एक दिवसीय किसान सभा सम्मेलन कपासन पंचायत समिति क्षेत्र के हापाखेड़ी गाँव में सम्पन्‍न हुआ।सम्मेलन की अध्यक्षता कपासन उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी ने की। सम्‍मेलन के मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान भैरूलाल चौधरी विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपधिक्षक गीता चौधरी, लोकेश जाट संस्था के कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ी परम्परानुसार अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में निर्माण सोसायटी राजस्थान प्रदेश के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार योगी ने मेवाड़ी किसानों के हित में किये जा रहे कल्याण कारी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा अभी तक कपासन क्षेत्र में 27 किसान सभाओं का गठन किया जा चुका है जिसमें कुल 324 किसान जुड़ चुके हैं। आने वाले समय में कपासन क्षेत्र में 100 किसान सभा गठन करने का लक्ष्य हैं। जिसके द्वारा एक फपीओ का गठन किया जायेगा। यह कार्य संस्था के द्वारा राजस्थान के कोटा, जयपुर, अलवर, डुंगरपुर में किया जा रहा हैं। सम्‍मेलन के मुख्य वक्‍ता कृषि विभाग सहायक कृषि अधिकारी प्रशान्त कुमार जाटोलिया ने बदलते परिवेश में किसानों को नई तकनीकी से खेती करने पर बल दिया तथा किसानों समद्ध शाली बनने के उपाय बताये। सम्‍मेलन के मुख्य अतिथि भैरूलाल चौधरी ने अपने उद्‍बोधन में कहा कि किसानो की हर समस्या का निराकरण समय पर हो। राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजना शुरु की है, जिसका लाभ उठाने पर किसानों की माली हाल बहेतर हो सकेगा। मेवाड़ के भोले-भाले किसानो को आत्म निर्भर बनाने हेतु संस्था द्वारा जो सेवा प्रकल्प प्रारम्भ किये है, उनका लाभ उठाने पर ही यह संभव होगा।
सम्‍मेलन में मेवाड़ी किसान सभा से जुड़े लगभग पाँच सौ महिला – पुरुष किसानो ने भाग लिया। संस्था के कर्मठ कार्यकर्ता रामसिंह चारण व रतन लाल गाडरी को सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक वृद्धि चन्द खटीक, अध्यापक चेतनदास वैष्णव गोपी लाल सेनी, कविता योगी, रतन लाल योगी, कृषि पर्यवेक्षक रूपाखेड़ी पारस मल रेगर का सराहनीय सहयोग रहा।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button