निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण में 425 लोगों ने लिया लाभ # 1 Super best amazingly

निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण में 425 लोगों ने लिया लाभ # 1 Super best amazingly
निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ परीक्षण शिविर जीरन में किलेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में आयोजित किया गया जिसमें 425 लोगो का शिविर में लाभ लिया.
जीरन के नेत्र व स्वास्थ से पीड़ित लोगों ने अपना निःशुल्क इलाज करवाया. शिविर किलेश्वर महादेव मंदिर समिति जीरन के तत्वाधान में समाजसेवी एडवोकेट सोहन लाल कोठारी मंदसौर(जीरन वाले) के माता पिता स्व.भंवरलाल एव माता स्व. राजबाई कोठारी की स्मृति में आयोजित हुआ.
नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर,जोड़ो का दर्द एव आयुर्वेदा चिकित्सा परामर्श का इलाज किया गया. जिसमे 425 मरीजो ने इलाज करवाया व साथ ही 110 मरीजो का ऑपरेशन 22 व 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे शासकीय स्वास्थ केंद्र जीरन से बस के माध्यम से इनका लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. वापिस जीरन लाकर छोड़ा जाएगा.
सर्वप्रथम रामस्नेह सम्प्रदाय के गुरुजी शभुराम जी दलोट प्रतापगढ़ (राज)के द्वारा उध्बोधन हुआ व उनके हाथ से फीता काट कर व द्विप प्रज्जलित कर शिविर का शुभारंभ किया. उसके बाद 1बजे से 2बजे तक सहकारी सोसायटी मंदसौर द्वारा किलेश्वर महादेव का अभिषेक किया व जीरन नगर के सभी मंदिर के पुजारियों का बहुमान किया गया.
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
शिविर में लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के नेत्र परीक्षण स्पेशलिस्ट डॉ अशोक सोलंकी व डॉ शांतिलाल मकवाना,जोड़ो का दर्द परीक्षण डॉ राजेश जैन मुम्बई अशोक सोनी पतंजलि मंदसौर,आयुर्वेदिक चिकित्सा डॉ लोकेंद्र सोलंकी आयुर्वेदिक कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल मंदसौर स्पेशल डॉ द्वारा निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया.
शिविर में किलेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपाल पाटीदार(ठेकेदार),सचिव अंकित ऐरन,विनोद पुनि,किशन अहिरवार,नंदकिशोर मुकद्दम, करण कुमार टांक,लोकेश पाठोदी इन सभी का सहयोग रहा,कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन द्वारा किया गया.
अंत मे सभी सहयोगी का किलेश्वर समिति के अध्यक्ष गोपाल पाटीदार(ठेकेदार) ने द्वारा आभार व्यक्त किया व समापन में सभी सहयोगी का सहभोज रहा.
निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण में 425 लोगों ने लिया लाभ # 1 Super best amazingly