निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट उड़ान योजना का शुभारम्भ # 1 Super best amazingly

निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट उड़ान योजना का शुभारम्भ # 1 Super best amazingly
निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट उड़ान योजना का शुभारम्भ। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में राज्य सरकार के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट उड़ान योजना के शुभारम्भ के अवसर पर वितरण किए गए।
महिला पर्यवेक्षक राजकुमारी कुमावत ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ग्यारह से अठारह वर्ष की अनामांकित किशोरी बालिकाओं एव उन्नीस से पेतालिस वर्ष की महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट वितरण किए गए।
इस अवसर पर क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत रूपाखेड़ी पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान भेरू लाल चौधरी मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी सरपंच लक्ष्मण कीर गांधी दर्शन समिति ब्लॉक सह संयोजक अंबा लाल शर्मा ओ बी सी ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश जाट धमाणा ने की।
शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन # 1 Super best amazingly
सेनेटरी नैपकिन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि विभा पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं को स्वच्छता के संबंध में जागरूक रहने की सलाह दी। पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी ने महिलाओं को कानून के संबंध में अवगत कराया। उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी ने बालिका शिक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट उड़ान योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान भेरूलाल चौधरी ने बाल विवाह नहीं करने एवं कम उम्र में बालिकाओं की शादी नहीं करने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
नवाचार संस्थान के सचिव अरुण कुमावत ने कार्यक्रम की सहभागी महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को महावारी प्रबंधन एवं इसके बारे में समाज में जानकारी और समझ को लेकर शर्म को छोड़ जागरूक हो बेटियों को इसके बारे में जानकारी लेने हेतु वातावरण देने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई समारोह उपरांत महिला एवं बाल विकास विभाग ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहयोगी एवं आशा सहित 10 से 45 वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया।
विशेष आग्रह एवं अपनी बात
चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।
हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।
आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।
निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट उड़ान योजना का शुभारम्भ # 1 Super best amazingly