नीमच जागरण मंच ने फिर दोहराई नीमच– सिंगोली–कोटा रेल लाईन की मांग,।

Chautha samay @singoli news
रेलमंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा जल्दी होगा काम।
सिंगोली। नीमच जागरण मंच ने सोमवार को नीमच–सिंगोली–कोटा रेल लाईन की मांग को एक बार फिर दोहराया है। जबकि नीमच पहुंचे रेलमंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा मुझे याद है, ये काम करना है, और जल्दी करना है।
रेलमंत्री अश्विन कुमार वैष्णव जैसे ही नीमच पहुंचे, कपिल सिंह चौहान और पंकज श्रीवास्तव नीमच जागरण मंच की ओर से डिपोटेशन लेकर पहुंच गए।
रेलमंत्री को याद दिलाया गया नीमच क्षैत्र में नीमच–सिंगोली–कोटा और रामगंज मंडी–नीमच, दो रेल परियोजनाएं लंबित है, इनमे से नीमच–सिंगोली–कोटा रेल लाईन का सर्वे 2018 में पूर्ण हो चुका है।
उन्हे बताया गया कि क्षैत्र की जनता बेसब्री से इन सुविधाओं का इंतजार कर रही है। इस पर रेलमंत्री का जवाब था “मेरी जानकारी है”।
नीमच जागरण मंच की ओर से कपिलसिंह चौहान ने दोहराया जी सर, लेकिन ज्यादा विलंब नहीं होगा। क्यों कि नीमच की जनता काम करवाने के लिए आंदोलन में भी ज्यादा विश्वास रखती है।
तो रेलमंत्री का कहना था कि ऐसा अवसर नहीं आएगा, कंधे पर हाथ रखते हुए कहा “विश्वास रखिए जल्द होगा, नीमच–सिंगोली–कोटा परियोजना मेरी जानकारी में है, इसे करना है, और जल्दी करना है।