नीमच जिले में शनिवार को एक हाईप्रोफाइल शादी ने खूब सूर्खियां बटोरी थी, नीमच के सरवानिया महाराज मैं ऐसा पहली बार हुआ है एक दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर मैं आया !
नीमच। जिले में शनिवार को एक हाईप्रोफाइल शादी ने खूब सूर्खियां बटोरी थी। इस शादी में सबसे खास बात यह थी कि अपनी जीवन संगिनी को लेने दुल्हा किसी घोड़े पर नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर (चौपड़) में सवार होकर आया था। नीमच जिले के सरवानिया महाराज में शनिवार को विवाह की रस्में पूरी हुई। इसके बाद रविवार को दुल्हा अपनी दुल्हन को लेकर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। इस दौरान हेलीपेड पर दुल्हा-दुल्हन और हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी पन्नालाल गाडरी के पुत्र गौरव का नीमच जिले के सरवानिया महाराज के रामप्रसाद पाल की पुत्री चेतना से शनिवार को शुभ मुहूर्त में विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद रविवार को दुल्हा हेलीकाप्टर से अपनी दुल्हन को लेकर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। शनिवार के बाद रविवार को भी शहर के आसमान में हेलीकॉप्टर दिखाई देने से दूसरे दिन भी इस हाई प्रोफाइल शादी की चर्चाएं चलती रही। रविवार को बारात वापसी के समय हेलीपेड पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। हेलीपेड से चौपड़ रवाना होने के दौरान दुल्हन के परिजन भी मौजूद रहे।