होम

नीमच |थाना बघाना द्वारा रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास प्राणघातक हमला करने वाले अज्ञात 3 वाहन सवार आरोपीयों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। | The News Day

IMG-20211202-WA0035-399eacfd

नीमच/ थाना बघाना
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.12.2021 को थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया ,थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक अजय सारवान, थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया व थाना बघाना टीम कि संयुक्त कार्यवाही में रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास प्राणघातक हमला करने वाले अज्ञात 03 वाहन सवार आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कि गई।
घटना का विवरंण- दिनांक- 01.12.2021 को शाम करीब 05.15 बजे बघाना से अण्डर ब्रिज होते हुए स्टेशन रोड तरफ जा रहे चार पहिया वाहन में बैठे रवि पिता मांगीलाल राठौर निवासी जीरन को वाहन टकराने कि बात पर से मण्डी से अण्डर ब्रिज तरफ आ रहे तीन अज्ञात वाहन सवार बदमाशों द्वारा चाकु से प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाई थी । आहत रवि राठौर के साथी देवेन्द्र जाट द्वारा थाना बघाना पर अज्ञात 03 वाहन सवार आरोपीयों के विरूद्ध थाना बघाना पर अपराध क्रमांक- 384/2021 धारा- 307,294,34 भादवि पंजीबद्ध कर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में प्रथक- प्रथक टीमों का गठन कर निरंतर अज्ञात आरोपीयों कि पतारसी कि गई । सी.सी.टी.व्ही. केमरो कि मदद व मुखबीर कि सूचना के आधार पर सभी टीमो द्वारा मेहनत कर 06 घंटे कें अंदर अज्ञात आरोपीयों को ज्ञात किया गया तथा आरोपीयों 01 वाहीद उर्फ लालु पिता जाहीर कुरेशी उम्र 19 साल निवासी कब्रिस्तान रोड बघाना 02 सन्नी पिता चांदमल लोधा उम्र 20 साल निवासी पठारी मोहल्ला बघाना 03 समीर उर्फ अल्लु पिता रशीद पठान उम्र 20 साल निवासी सादडी रोड बघाना को गिर. किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चाकु एवं मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स एम.पी. 44/एम.के. 9686 को जप्त किया गया। सभी आरोपीयों को कल दिनांक- 03.12.2021 को न्यायालय में पेश किया जावेगा।
कार्यवाही में सराहानीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया ,थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक अजय सारवान, थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत , थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया, उनि टी.आर. चैहान, उनि, विपिन मसीह, सउनि तेजसिंह सिसौदिया, सउनि पृथ्वीपालसिंह राठोर, प्र.आर. देवेश मालवीय, प्र.आर. रफिक मेव, आरक्षक मनीष माली, आरक्षक अनिल पाटीदार , आरक्षक राकेश डोडीयार एवं सी.सी.टी.व्ही. कंट्रोल रूम कि म.आर. शिल्पा देवडा, शीला पाण्डेय, ममता शक्तावत, शिवांगी की सराहनीय भूमिका रही।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button