नीमच निवासी महिला ने बेटी सहित ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की । बच्ची का पैर कटा

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन के पास पांडोली स्टेशन आज सोमवार दोपहर में प्लेटफार्म पर सवारी ट्रेन के आगे दो बेटियों के साथ कूद कर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। छोटी 3 साल की बेटी का पांव कटा, जबकि बड़ी 8 साल की बेटी ने भाग कर अपनी जान बचाई। गंभीर घायल बच्ची को इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ ले जाया गया।
सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के नीमच शहर के विकास नगर निवासी रंजना जैन आज दोपहर में उदयपुर-मदार सवारी ट्रेन के आगे कूद गई। इस हादसे में छोटी बेटी हितांशी (3) का दाहिना पांव कट गया, जिसे सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह इलाज के लिए कपासन अस्पताल लेकर पहुंचे।
सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह इलाज के लिए बच्ची को सामुदायिक रेफरल चिकित्सालय कपासन पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल बच्ची को जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। वहीं विवाहिता की बड़ी बेटी आठ वर्षीय ध्रुवी जैन ने भाग कर अपनी जान बचाई।
आत्महत्या करने वाली महिला के शव का पोस्टमार्टम कर रेलवे पुलिस को सौंपा।आत्म हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया।