होम
नीमच ब्रेकिंग: बाहेती को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अधिकृत किया, मधु बंसल को जिला कमेटी ने बना रखा है अधिकृत उम्मीदवार, वार्ड 6 में फंसा कांग्रेस का पेंच |


नीमच ब्रेकिंग: बाहेती को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अधिकृत किया, मधु बंसल को जिला कमेटी ने बना रखा है अधिकृत उम्मीदवार, वार्ड 6 में फंसा कांग्रेस का पेंच
नीमच ब्रेकिंग: बाहेती को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अधिकृत किया, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 06 से कांग्रेस कार्यकर्ताओ की मांग पर कॉग्रेस सेक्टर व मंडलम कमेटियों की अनुशंसा पर श्रीमती संध्या तरुण बाहेती को ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी ने किया अधिकृत प्रत्याशी घोषित।
जिला पंचायत के वार्ड नंबर 06 के गांव कराड़िया महाराज में उपस्थित लगभग 400 कार्यकर्ताओ की एक सहमति से की घोषणा।
जिला कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार मधु बंसल
वार्ड 6 से ब्लॉक और जिला कमेटी दोनों ने अपने अपने उम्मीदवार अलग अलग घोषित किये है। जिला कांग्रेस ने मधु बंसल को अधिकृत किया था। अब वार्ड 6 से दो उम्मीदवार मैदान में डटे है।