होम
नीमच । इंदिरा नगर पार्क के बाहर से बाइक चोरी // एमपी 44 एमएल6174

शहर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोर सार्वजनिक स्थानों पर भी धड़ल्ले से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे। चोरी का एक ऐसा ही ताजा मामला इंदिरा नगर पंडित दीनदयाल पार्क के बाहर सामने आया। जहां इंदिरा नगर निवासी यश सिंगोलिया सोमवार रात को अपने मित्रों के साथ घूम रहे थे। इस दौरान पार्क के बाहर खड़ी उनकी एचएफ डीलक्स एमपी 44 एम एल 6174 बाइक को कोई उठा ले गया।जब पार्क के बाहर आए तो बाइक नजर नहीं आई। उन्होंने अपने मित्रों के साथ बाइक को खूब तलाश किया लेकिन नहीं मिली। जिसके बाद में नीमच सिटी थाने पहुंचे और बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।