चित्तौड़गढ़

नीमच:70 लाख की लागत से बनेगा गैस आधारित एलपीजी शवदाह गृह, विधायक और कलेक्टर ने किया भूमि पूजन

नीमच:70 लाख की लागत से बनेगा गैस आधारित एलपीजी शवदाह गृह, विधायक और कलेक्टर ने किया भूमि पूजन

श्री बैकुंठ धाम प्रबंध एवं निर्माण समिति और नगरपालिका ने नीमच सिटी रोड स्थित बैकुंठ धाम पर तृतीय चरण में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शवदाह ग्रह का भूमि पूजन हुआ। गैस आधारित इस शवदाह गृह का गुरुवार को विधायक और कलेक्टर ने भूमि पूजन किया।
तृतीय चरण में मध्य प्रदेश शासन, श्री बैकुंठ धाम प्रबंध और निर्माण समिति और जन प्रतिनिधियों के सहयोग और नगर पालिका नीमच के निरीक्षण में गैस आधारित एलपीजी शव दाह ग्रह की स्थापना की जा रही है। जिसमें भवन और मशीनरी अन्य संसाधन सहित करीब 70 लाख का खर्चा होगा।
इस शवदाह ग्रह से समय और धन की बचत के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा और लकड़ी इंधन की बचत होगी।
इस कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने विधायक निधि और मध्य प्रदेश शासन से व्यक्तिगत रुचि लेकर बैकुंठ धाम निर्माण एंड प्रबंध समिति को आर्थिक सहयोग करवाया। इससे प्रेरित होकर नीमच नगर के दानदाताओं ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया है।
आगामी योजना के तहत मुक्ति धाम पर 10 वेदियों का निर्माण, सुंदर बगीचा, मंदिर, प्याऊ, सीसी रोड और पुलिया चौड़ीकरण बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य भी शुरू किए जाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, श्री बैकुंठ धाम निर्माण समिति के अध्यक्ष आतिश तोतला, सचिव राजेंद्र, जारोली कोषाध्यक्ष कमल और संरक्षक संतोष चोपड़ा, मनोहर लौढ़ा, जम्मू कुमार जैन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जयसवाल, मोहन सिंह राणावत, पूर्व भाजपा जिला अध्य्क्ष हेमंत हरित, सत्यनारायण गोयल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button