नीलगाय (रोजडे) का शिकार करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह ने बताया कि नीलगाय (रोजडे) का शिकार कर मांस पाती करने वाले 03 मुलजिमानों को प्रकरण से 532/2022 धारा 9/51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफतार किया गया है।
जवान नारायणलाल को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव हिंगोरिया में कुछ लोग रोजडे (नीलगाय) का शिकार करके उसको खाने के लिए काट रहे है। सूचना पर मय टीम के मय अनुसधान बॉक्स के थाने से रवाना हो मुखबिर के बताये अनुसार गोपालपुरा अम्बामाता व मौजा हिंगोरिया में बीच में स्थित नाले पर पहुंचे, जहाँ पर नाले (खाळ) के किनारे पलाश के पेड़ व झाडियो की ओट में करीब 08-09 व्याक्ति घेरा बनाकर बैठे हुए थे, उक्त सभी व्यक्ति बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगे। जिस पर जाब्ता ने दौड़कर भागने वालों का पीछा किया तो दो व्यक्ति पकड़ में आये व शेष व्यक्ति पहाड़ी एरिया व खड़ी झाडियो की आड़ में छिपकर भागने में सफल रहे। पकडे हुए दोनो व्यक्तियो का नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम नैरूलाल पिता रूपा मीणा उम्र 70 साल निवासी गोपालपुरा अम्बामाता थाना प्रतापगढ़ व दूसरे ने अपना नाम आशाराम पिता भैरूलाल मीणा उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा अम्बामाता थाना प्रतापगढ़ का होना बताया। मौके से नीलगाय (रोजडे) का मांस खाल, सिर पैर इत्यादि जब्त किये व मौके से उक्त दोनों को गिरफतार किया गया। अनुसंधान में एक सह आरोपी मंगला पिता लालू मीणा आयु 60 साल निवासी मधुरा तालाब थाना धमोत्तर जिला प्रतापगढ को गिरफतार किया गया एवं अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त 01 नैरूलाल पिता रूपा मीणा उम्र 70 साल निवासी गोपालपुरा अम्बामाता थाना प्रतापगढ 2 आशाराम पिता नैरूलाल मीणा उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा अम्बामाता थाना प्रतापगढ़ 03 मंगला पिता लालू मीणा आयु 60 साल निवासी मधुरा तालाब थाना धमोत्तर।