नीलामी सूचना जारी:शहर में 36 साइटाें के लिए 15 और 16 फरवरी को की जाएगी नीलामी, अवैध हाेर्डिंग लगाए ताे नगरपरिषद करेगी कार्रवाई

Chautha [email protected] News
नगरपरिषद की ओर से एक बार फिर शहर में 36 साइटाें पर हाेर्डिंग लगाने के लिए नीलामी के प्रयास शुरू किए गए हैं। परिषद सभापति करूणा चांडक व आयुक्त सचिन यादव ने इस संबंध में नीलामी सूचना जारी की है। इसमें लिखा है कि नगरपरिषद सीमा में विज्ञापन पट्ट (हाेर्डिंग) चाैराहाें-सर्किल पर एवं बिजली के डिवाइडर पाेल पर लगाने के लिए खुली सार्वजनिक नीलामी एक वर्ष के लिए की जाएगी। 15 व 16 फरवरी काे सुबह 11 बजे परिषद हाल में नीलामी रखी गई है।
नगरपरिषद की ओर से हाेर्डिंग नीलामी की सूचना जारी हाेते ही परिषद में जानकारी लेने वाले पहुंचने लगे हैं। लेकिन बाेली छूटेगी या नहीं यह कहना अभी जल्दबाजी हाेगा। क्याेंकि पूर्व में भी परिषद की ओर से 2-3 बार हाेर्डिंग नीलामी के लिए बाेली रखी गई, लेकिन हाेर्डिंग साइट की बाेली सिरे नहीं चढ़ सकी।
बाेली से पूर्व ही पूल, नीलामी पूरी हाेती ही नहीं : परिषद अधिकारियाें का कहना है कि पूर्व में दाे-तीन बार हाेर्डिंग साइट के लिए बाेली का आयाेजन किया गया। निर्धारित समय पर अधिकारी-कर्मचारी सभागार में पहुंच जाते, लेकिन बाेलीदाता नहीं आते थे। अगर कुछ बाेली दाता व उनके समर्थक बाेली लगाने पहुंचते भी थे ताे बाेली काे आगे बढाने में रुचि नहीं दिखाते थे।
जानकाराें का कहना है कि बाेली से पूर्व ही पूल कर लिया जाता है। किस साइट पर काैन बाेली लगाएगा, कितने हाेर्डिंग लेने है और काैन-काैन बाेली लगाएंगे। ऐसे में परिषद की ओर से तय मापदंड पूरे नहीं हाे पाते, अंत में बाेली निरस्त करनी पड़ती थी।
बड़ा सवाल: पूरा शहर हाेर्डिंग से अटा है, काैन जिम्मेदार?
शहर में नगरपरिषद क्षेत्र में लगभग सभी जगहाें पर बड़ी संख्या में हाेर्डिंग लगे हुए हैं। आए दिन लाेगाें द्वारा भी इस संबंध में शिकायतें की जाती है। लाेगाें का कहना है कि बेतरतीब तरीके से हाेर्डिंग लगा दिए जाते हैं, जिस वजह से वाहन चालकाें काे सड़क के दूसरी तरफ से आते वाहन दिखाई नहीं पड़ते।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि शहर में लगाए जा रहे हाेर्डिंग किसकी अनुमति से लगाए जा रहे हैं। क्याेंकि हाेर्डिंग साइट की नीलामी हुए ही दाे साल से अधिक बीत चुके हैं। वहीं, परिषद के अधिकारियाें का कहना है कि समय-समय पर टीम द्वारा अवैध हाेर्डिंग जब्त किए जाते रहे हैं।