नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत स्वच्छता का विद्यालय में की साफ-सफाई | The News Day

नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत स्वच्छता का विद्यालय में की साफ-सफाई
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगावां में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की गई। प्रधानाचार्य शम्भु सेन ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 में ईको क्लब द्वारा नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 दिसम्बर से 15 दिसंबर 2021 तक निर्धारित गतिविधियाें के तहत स्काउट प्रभारी रमेश चन्द्र मीणा के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की गई।साथ ही सिंगल युज प्लास्टिक पर अंकुश लगाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर हीरालाल कटारा, सुरेन्द्र कुमार मीणा, राजेश कुमार शर्मा,पुष्करलाल मालवीय, अर्जुन लाल मीणा, शगुफ्ता खानम,कुशा आंजना आदि ने सहयोग प्रदान किया।