नेशनल हाईवे पर लुट व पथराव के 04 अभियुक्त गिरफ्तार

नेशनल हाईवे पर लुट व पथराव के 04 अभियुक्त गिरफ्तार
( पुलिस थाना पीपलखूंट की कार्यवाही )
पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में व पुलिस उपअधीक्षक वृत पीपलखुट ओमप्रकाश सरावग के निर्देशानुसार मूल्जिमानों की तलाश कर गिरफ्तारी हेतू थानाधिकारी पीपलखुंट सुरेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई ।
अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा अथक प्रयासों से प्रकरण में चार आरोपीयों को आमलीघाटी जंगल से बापर्दा गिरफ्तार किया गया । जिनको न्यायालय में बापर्दा पेश कर 16.02.2022 तक पीसी रिमान्ड प्राप्त किया गया ।
अनुसंधान जारी है टीम द्वारा कार्यवाही : – थाना पीपलखूट सर्कल के आमलीघाटी में बासवाडा प्रतापगढ़ नेशनल हाईवे 56 पर दिनांक 12.02.2022 की रात्री को अज्ञात बदमाशों के द्वारा आने जाने वाले वाहनों पर रास्ता रोक कर पथराव कर लुटपाट कर भाग जाने की इत्तला प्राप्त हुई थी ।
रिपोर्ट पर प्रकरण स . 37 / 2022 धारा 392 भादस में दर्ज किया गया । अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा अथक प्रयास से प्रकरण में चार आरोपीयो को आमलीघाटी जंगल से बापर्दा गिरफ्तार किया गया । जिनको न्यायालय में बापर्दा पेश कर 16.02.2022 तक पीसी रिमान्ड प्राप्त किया गया ।
अनुसंधान जारी है गठित पुलिस टीम : 1 सुरेन्द्रसिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना पीपलखुट 2. रमेशकुमार सउनि पुलिस थाना पीपलखुट 3. नाथुसिंह एचसी 450 पुलिस थाना पीपलखुंट 4. पुष्पेन्द्रसिंह एचसी 506 पुलिस थाना पीपलखुट 5. शिवशकर एचसी 499 पुलिस थाना पीपलखुट 6. रूपलाल कानि 670 पुलिस थाना पीपलखुट 7. सुरेश कानि 449 पुलिस थाना पीपलखुंट ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )