नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ ब्लाॅक ने संविधान दिवस मनाया

नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ ब्लाॅक ने संविधान दिवस मनाया
अर्पित जोशी रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार चित्तौड़गढ़ केंद्र द्वारा युवा अधिकारी संतोष चौहान के तत्वावधान में प्रतापगढ़ ब्लाक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक विजेश नाथ व विकास शर्मा ने उपखण्ड क्षेत्र में संविधान दिवस पर राजकीय बालक छात्रावास अरनोद में संविधान दिवस पर मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया एवं मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलवाई। इस बिच युवा मंडल के अध्यक्ष रवि शर्मा ने संविधान दिवस के इतिहास के बारे में बताया कहा कि हमारा संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे बड़ा संविधान है यह भारतीय संविधान ना किसी प्रिंटिंग प्रेस या टाइपराइटर से नहीं बल्कि प्रेम बिहारी नारायण द्वारा हस्त लिखित व सबसे लंबा संविधान है। इसकी ओरीजनल प्रतीया संसद में आज भी हिलीयम के अंदर डाल कर लाईब्रेरी में रखी हुई है, भारतीय संविधान के अनुसार हमारे छः मौलिक अधिकार है जिसमें पहला समानता का अधिकार,दुसरा स्वतंत्रता का अधिकार, तिसरा शोषण के विरुद्ध अधिकार,चौथा धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, पांचवां सांस्कृतिक एवं शिक्षा सम्बन्धी अधिकार, छटवां सांविधानिक उपचारों का अधिकार जो हमारे महत्वपूर्ण अधिकार है
साथ ही सभी ने मौलिक कर्तव्यों की शपथ ली।