राजस्थान
पंचम दिवस पर विश्व शांति व समृद्धि को लेकर सूर्य आकृति में पार्थेश्वर शिवलिंग का पुजन

प्रतापगढ़। विश्व शांति एवं समृद्धि को लेकर श्रावण मास के पावन पर्व पर मनोकामना सिद्ध अभिषेक एवं शिवपार्थिवेश्वर चिन्तामणि पूजन संपन्न हुआ। श्री ब्रह्म ज्योति संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया जाने वाले सावन मास के पावन पर्व पर अभिषेक के निमित्त श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल के पं दिनेश द्विवेदी के सानिध्य में शिव पंचाक्षरी मंत्र के बटुकों द्वारा सवा लाख जप एवं पार्थेश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चन किया गया।
पंचम दिवस के यजमान दीपेश कुमार आमेटा पंचम दिवस पर सूर्य आकृति में पार्थेश्वर शिवलिंग का पुजन अभिषेक किया गया।
प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि जो कोई भक्त या श्रद्धालु उक्त आयोजन में भाग लेकर धर्म का लाभ लेना चाहते है वे गुरुकुल में संपर्क कर सकते हैं।