होम

पंचायतीराज चुनाव में भाजपा बढ़त बनाते हुए कांग्रेस से निकली आगे ग्राम पंचायत अथवा बुजुर्ग में भाजपा की सोहनी बाई मेघवंशी और थडोद में निर्मला देवी धाकड़ सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल |

*पंचायतीराज चुनाव में भाजपा बढ़त बनाते हुए कांग्रेस से निकली आगे*

*ग्राम पंचायत अथवा बुजुर्ग मैं भाजपा की सोहनी बाई मेघवंशी और थड़ोद में निर्मला देवी धाकड़ सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित*

*भाजपा कार्यकर्ताओ मैं उत्साह का माहौल*

सिंगोली- प्रदेश मे हो रहे पंचायतीराज चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी दांव पेच आजमाना शुरू कर दिया है भाजपा संगठन पंचायतीराज चुनाव को पुरी तरह योजना बना कर मजबूती से लड़ने के लिए मैदान मे है वही कांग्रेस खेमे मे कोई खास उत्साह अब तक दिखाई नही दे रहा है। बात करे हम चुनावी दाव पेज की तो इस पर दांव खेलने मे भाजपा शुरुआत मे ही कांग्रेस से आगे निकल गई है जिसमें अथवा बुजुर्ग ग्राम पंचायत मैं मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी की पत्नी सोहनी बाई मेघवंशी द्वारा पिछले सात वर्षों के दौरान पंचायत क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की बदौलत और विकासवादी सोच के चलते जनता ने उन पर भरपूर विश्वास करते हुए पुनः पद पर निर्विरोध निर्वाचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसी का परिणाम रहा कि किसी भी उम्मीदवार ने उनके सामने नामांकन नहीं भरा जिसकी वजह से श्रीमती सोहनी बाई मेघवंशी सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई है वही ग्राम पंचायत थड़ोद में मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ की पत्नी निर्मला देवी धाकड़ निर्विरोध निर्वाचित हुई है यहां पर भी मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ की साफ स्वच्छ छवि आम जनता में उनकी मिलनसारीता राजनीति से हटकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिलाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल रहा है यही कारण रहा कि एकमात्र कांग्रेसी उम्मीदवार ने उनके समर्थन में फार्म उठाकर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित करने में योगदान दिया ताकि पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल सके इसी सोच के चलते जनता ने उन पर अटूट विश्वास करते हुए उनकी पत्नी निर्मला देवी धाकड़ को निर्विरोध निर्वाचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सिंगोली तहसील क्षैत्र की दोनों ही ग्राम पंचायतों अथवा बुजुर्ग और थडोद के सरपंच पद पर भाजपा के निर्विरोध सरपंच निर्वाचित होने से भाजपा कार्यकर्ताओ मे जबरदस्त उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है ओर पंचायतीराज चुनाव को लेकर दुगना जोश दिखाई दे रहा है। वही दो प्रमुख पंचायतो को खोने के कारण कांग्रेसी खेमे मे मायुशी देखने मे आ रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button