पंचायत की अन्देखी का खामियाजा उठा रहा ग्राम काजली खेड़ा, कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते से ग्रामीण व राहगीर परेशान

प्रतापगढ़। जिले के बरडिया निकटवर्तीय नवीन ग्राम पंचायत काजली खेड़ा में आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने से लोगों को निकालने में परेशानी हो रही है। एवं महिला बुजुर्गों का इस रास्ते से निकलना दुश्वार हो गया है स्थानीय गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। प्रवीण सिंह चुंडावत ने बताया कि इससे ग्रामीणों में पंचायत प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त हैं गांव के किसी भी मार्ग पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी मार्ग पर कीचड़ और जल भराव की समस्या बनी हुई है।
इस कारण पूरे गांव के गली मोहल्ले में कीचड़ फैला हुआ है ग्रामीणों को अपने घरों से बाहर आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि गांव वासी और राहगीर कीचड़ से होकर आवागमन करने में विवश है और लगातार हो रही बारिश के कारण गांव की स्थिति और भी दहनीय हो गई है स्थिति यह है कि मार्ग पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है। वही मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीण व राहगीरो को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। घरों का गंदा वह बारिश का पानी मार्ग परिकत होकर उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों को जीना भी दुश्वास हो गया है ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रमण से होने वाली बीमारियों का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताएं कि आम रास्ते पर सीसी रोड और जल निकासी के नाली निर्माण कराए जाने की आवश्यक है। अगर पंचायत जल्द ही नालिया व सीसी रोड निर्माण कर इस गंदगी से निजात नही दिलवाएगी तो ग्राम पंचायत का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी जिसके समस्त जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की रहेगी।