होम
पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के पैसे होंगे वापस, जाने तारीख | The News Day


त्रिस्तरीय पंचायतों के अभ्यर्थियों को 4 , 5 एवम 6 जनवरी को निक्षेप राशि वापस की जावेगी
नीमच। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 को निरस्त कर , जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य तथा सरपंच एवं पंच पद के अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन के साथ निक्षेप की राशि जमा की गई थी ,उस राशि को अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त कर वापस करने के निर्देश दिए गए है।
अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायर ने बताया कि जिले के सभी रिटर्निंग ऑफिसर 4, 5 एवं 6 जनवरी 2022 को अपने कार्यालय तथा क्लस्टर मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर अभ्यर्थियों की निक्षेप राशि वापसीकी कार्यवाही करेंगे तथा निक्षेप वापसी की पावती संधारित की जाएगी।