चित्तौड़गढ़

पंचायत नीलगर समाज चित्तौड़गढ़ के खुसरो कमाल नीलगर अध्यक्ष बने

पंचायत नीलगर समाज चित्तौड़गढ़
के खुसरो कमाल नीलगर अध्यक्ष बने

पंचायत नीलगर समाज चित्तौड़गढ़ की आम मीटिंग हाजी गनी मोहम्मद जी नीलगर की सदारत मे पंचायती जमात खाना में आयोजित हुई जिसमें पूर्व कमेटी का लेखा जोखा हाजी मंजूर हुसैन, हाजी गुलाम सादिक नीलगर ने पेश किया बाद में हाजी नजीर मोहम्मद भाटी ने समाज की 16 सदस्य कमेटी का कार्य काल पूरा होने पर नये चुनाव की जानकारी दी सभी समाज जनो ने चर्चा कर नये सदर के लिये खुसरो कमाल नीलगर का नाम सर्व सम्मति से सदर पद निर्विरोध चुना गया बाद में सभी ने नए सदर को मुबारक बाद दी
सदर खुसरो कमाल नीलगर ने सभी का शुक्रिया अदा किया व बताया कि समाज में सभी के सहयोग से विकास किया जाएगा
मिटिंग में हाजी मोहम्मद हुसैन, हाजी जिगरुदीन,हाजी मोहम्मद रफीक,हाजी रिजवान, मोहम्मद सिद्दीक राक्षा ,गुलाम नबी,राजू शालीमार, आरिफ गोरी,हाजी खलील मास्टर साहब,इरफान गोरी ,बशीर पेंटर,मुबारिक राक्षा,अय्यूब तंवर, शोराब कुरेशी, हाजी जाकिर,रईस गोरी, सलीम सरवानी, उस्मान गनी राक्षा,फारूक गोरी,
अब्दुल सलाम टाक,रफीक मुंशी, निसार खारिया,ईस्माइल गोरी,शरीफ बेरा, उस्मान सरवानी, खुर्शीद भाई, अफजल गोरी,मोहम्मद यूसुफ राक्षा, शरीफ राक्षा मुबारीक बेलिम,अशफाक हुसैन, आबिद कुरेशी,शमीर गोरी,असरार ,अनवर गोरी,
फारूक राक्षा, अय्यूब गोरी,ईशाक मुंशी सहित सभी समाज जन मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button