प्रतापगढ़
पंचायत शिक्षक और पंचायत सहायक 14 जून से पूरे राजस्थान में सभी जिला मुख्यालयों पर करेंगे धरना प्रदर्शन

प्रतापगढ़। जिले के सभी पंचायत शिक्षक और पंचायत सहायक 14 जून से पूरे राजस्थान में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
धरना प्रदर्शन को लेकर जिला कार्यकारिणी द्वारा रणनीति मिटिग आयोजित की गई, जिसमें सर्वप्रथम कलक्टर आफिस से परमिशन की प्रोसेस व धरना स्थल फाइनल किया गया, जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह मगरोडा द्वारा आव्हान किया कि शत प्रतिशत उपस्थिति रहे। संख्या बल द्वारा सरकार पर दबाव बनाया जायेगा, तीन सुत्रीय मांगों को सार्वजनिक किया जायेगा। मिटिंग में जिला महासचिव हिरालाल, सतीश, राधेश्याम, ललीत सिंह, घनश्याम सिंह, अमिताभ व ईश्वर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य मांग नियमितीकरण को रहेगी।