पंचायत समिति दलोट की पंचायत समिति सदस्य सविता शंकर कटारा ने कोविड-19 स्वास्थ्य सहायकों कार्यकाल बढ़ा कर राहत दिलाने के लिए लिखा पत्र

पंचायत समिति दलोट की पंचायत समिति सदस्य सविता शंकर कटारा ने कोविड-19 स्वास्थ्य सहायकों कार्यकाल बढ़ा कर राहत दिलाने के लिए लिखा पत्र।
पंचायत समिति सदस्य सविता शंकर कटारा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
पंचायत समिति सदस्य सविता शंकर ने बताया कि covid-19 महामारी के दौरान प्रदेश में आपातकाल को देखते हुए राज्य सरकार ने 28000 कोविड-19 स्वास्थ्य सहायकों को लगाया गया था इस वैश्विक महामारी के दौरान फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में कहे जाने वाले इन कार्मिकों ने रात दिन अपनी सेवाएं दी और इस महामारी में उबरने मैं इन कॉविड स्वास्थ्य सहायकों से काफी मदद मिली वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा इनका कार्यकाल दिनांक 31 3 2022 को पूर्ण मानते हुए समाप्त कर दिया गया वैश्विक महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले 28000 स्वास्थ्य सहायकों को ऐसे निकालने से ना कि सिर्फ विभाग को बल्कि आमजन को भी काफी नुकसान होगा यह सभी 28000 स्वास्थ्य सहायकों द्वारा जयपुर शहीद स्मारक पर पिछले कई दिन से अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। इस परिस्थिति में 28000 स्वास्थ्य सहायकों को संविदा नर्स ग्रेड दितीय के अनुरूप संविदा में शामिल कर इनका कार्यकाल बढ़ाना अपेक्षित एवं सही है।