पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, धरियावद का प्रशिक्षण सम्पन, जनप्रतिनिधियों ने लिया बाल मित्र गाँव बनाने का संकल्प

ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण सुनिश्चित करने में सरपंच की अहम भूमिका – डॉ.पंड्या
सामूहिक एवम् सतत् प्रयास से बाल मित्र समाज का सपना होगा साकार – डॉ. पण्ड्या
प्रतापगढ़ / धरियावद। भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना अन्तर्गत पंचायत समिति एवम् ग्राम पंचायत स्तर पर बाल अधिकारो के संरक्षण को सुनिश्चित करने हेतु समिति के गठन को लेकर राज्य सरकार द्वारा कई आदेश जारी किए गए है परन्तु जहाँ जन प्रतिनिधि सक्रिय है उन्होंने इसे प्राथमिकता से गठन करवाते हुए बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु सराहनिय कार्य भी किया है। बच्चों की सुरक्षा ग्राम स्तर तक सुनिश्चित करने की दिशा में सरपंच सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है, सामूहिक प्रयास से ही हम पूर्ण रूप से बालश्रम, बाल विवाह और बाल हिंसा मुक्त समाज का सपना साकार कर पायेंगे l उक्त विचार राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार के पूर्व सदस्य एवम् बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र पंड्या ने ज़िले की पंचायत समिति धरियावद में बाल अधिकारिता विभाग एवम् गायत्री सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के एक दिवसीय अभिनवन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
डॉ. पण्ड्या ने प्रतिभागियों को बाल अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम एवम् पॉक्सो अधिनियम से अवगत करवाते हुए समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला l
इस अवसर पर यूनिसेफ़ की सलाहकार सिंधु बेनर्जित ने गतिविधि के माध्यम से गाँव में बाल अधिकारो के मुद्दों की पहचान करवाते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी l
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति धरियावाद की प्रधान एवम् ब्लॉक स्तरीय समिति की अध्यक्ष हकरी देवी मीणा ने गायत्री सेवा संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए अपनी पंचायत को बाल मित्र बनाने हेतु सभी सरपंच एवम् जन प्रतिनिधियों से सहयोग देने का आवहान किया।
कार्यक्रम में बाल संरक्षण परियोजना समन्वयक आशीता जैन ने गतिविधि के माध्यम से पंचायत का नजरी नक़्शा तैयार किया l
गायत्री सेवा संस्थान के प्रतापगढ़ ज़िला प्रभारी रामचन्द्र मेघवाल ने ज़िले में बाल अधिकारो से जुड़े विभिन्न मामलो, चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए बाल संरक्षण समिति के गठन को समझाया l
बैठक में पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, समिति के सदस्य, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित गायत्री सेवा संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाल विवाह मुक्त समाज का संकल्प लिया l
कार्यक्रम का धन्यवाद पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी सुदर्शन जैन ने किया l