पक्षी बचाओ परिण्डे लगाओ अभियान के तहत प्रतापगढ़ नगर परिषद में लगाए परिण्डे

पक्षी बचाओ परिण्डे लगाओ अभियान के तहत प्रतापगढ़
नगर परिषद में लगाए परिण्डे
प्रतापगढ जिले में भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियों कि प्यास बुझाने के लिए जिला विकास जन संघर्ष समिति एवं गो गोविंद भक्त मंडल की ओर से चलाए जा रहे पक्षी बचाओ परिंडे लगाओ अभियान के तहत आज नगर परिषद में सभापति कौशल्या देवी के प्रतिनिधि भानु भाई मोहित भावसार पूर्व पार्षद आशीष अहीर गोलू मोदी पार्षद महेश कुमावत सलीम खान दीपक सालवी प्रमोद सालवी ईश्वर मीणा श्याम माली किशोर कुमावत आदि ने नगर परिषद के बगीचे में लगभग 40 परिंदे लगाए गए हैं।
जिला विकास जन संघर्ष समिति व गो गोविंदा भक्त मंडल के राजेंद्र खत्री ने नगर परिषद में बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए नगर परिषद में परिंडे लगाए गए साथ ही नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि एवं परिषद के कर्मचारियों को इन परिंडो में प्रतिदिन ठंडा पानी भरने के लिए संकल्प दिलाया गया है।और इस अभियान में पक्षियों को बचाने के लिए आगे आए और गली मोहल्ले कालोनियों में अधिक से अधिक परिंडे लगवाने का आह्वान किया है।
खत्री ने बताया कि बेजुबान पक्षियों की रक्षा करना हमारे सनातन धर्म में बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है अभी इस भीषण गर्मी में परिंडे लगाकर हजारों मासूम बेजुबान पक्षियों को बचाया जा सकता है।