पटियाल पंचायत में तिरंगा फहराना भूले जिम्मेदार, बहाने बनाते दिखे पंचायत सचिव।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली।पूरे देश में जहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और घर-घर तिरंगा अभियान में शासन – प्रशासन जुटा हुआ है । लेकिन नीमच जिले की सिंगोली तहसील की पटियाल ग्राम पंचायत में लोगों के घरों पर तिरंगा लगवाने वाले जिम्मेदार ग्राम पंचायत भवन पर ही ध्वजारोहण करना भूल गए। जब इस बाबत सचिव से सवाल जवाब किया ग्रामीणों ने तो ग्राम पंचायत सचिव झंडा नहीं लगाए जाने को लेकर बहानेबाजी करते रहे । शिकायतकर्ता वार्ड पार्षद नाना लाला धाकड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन पर तिरंगा झंडा नहीं लगाए जाने को लेकर जब उसने सचिव , सहायक सचिव और सरपंच प्रतिनिधि से सवाल किए तो वह लोग कहने लगे कि पंचायत भवन पुराना व झर झर हो चुका हे अभी पंचायत कार्यालय को स्थानांतरित कीया गया हे नए पंचायत भवन बनने तक पास के गांव जराड के अस्थाई पंचायत भवन पर ध्वजारोहण कर दिया गया है । विवाद बढ़ते व पटियाल ग्रामीणों की मांग को देखते हुवे काफी देर बाद सरपंच व सचिव ने पटियाल पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया ।
विशेष बात तो यह कि तय समय पर ध्वजारोहण निश्चित स्थान पर न करने को लेकरर प्रसाशन आगे क्या कार्यवाही करता हैं यह देखने योग्य होगा।