नीमच

पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो को लेकर पत्रकारो ने 1 मई को भोपाल मे किया जंगी प्रदर्शन।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नेतृत्व मे विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञाप।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली।प्रदेश मे पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व मे 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर भोपाल मे पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो को लेकर जंगी प्रदर्शन किया गया। जिसमे प्रदेशभर से हजारो पत्रकारो ने भोपाल पहुंच कर प्रदर्शन कार्यक्रम मे भाग लिया। कार्यक्रम मे हिस्सा लेने पहुंचे संगठन के नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व मे न्यू मार्केट भोपाल स्थित एपेक्स बैंक परिसर मे समन्वय भवन पर सुबह 11 बजे से प्रदेशभर से पत्रकारो का पहुंचाना आरंभ हुआ और देखते ही देखते हजारो की संख्या मे पत्रकार एकत्रित हो गए समन्वय भवन के सभागार मे संगठन के पदाधिकारियो ने मां शारदे की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की ओर वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शरद जोशी ने कार्यक्रम की रूपा रेखा बताते हुए पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो के ज्ञापन का वाचन करते हुए पत्रकारो को इसकी जानकारी दी सभागार मे उपस्थित सभी पत्रकारो ने ध्वनी मत से अपने हितो की मांगो का समर्थन किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया ने कहा की वर्तमान सरकार ने पत्रकारो की अनेक मांगो को माना है उसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते परन्तु अभी भी पत्रकारो के हितो की अनेक मांगो पर सरकार को ध्यान देना है जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून ओर पत्रकार भवन की मांग मुख्य हे इन मांगो को सरकार अनदेखा नही करते हुए पत्रकार हितो की मांगो को माने। सभागार मे आयोजित बैठक के पश्चात संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व मे प्रदेशभर से आए पत्रकार साथियो ने भोपाल की सड़को पर उतरकर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितो की मांगो को लेकर जबरदस्त ऐतिहासिक जंगी प्रदर्शन किया शलभ भदोरिया एवं शरद जोशी रिजवान अहमद सिद्धकी मोहम्मद अली दिलीप सिंह भदोरिया सुनिल त्रिपाटी सरल प्रताप भदोरिया शिशुपाल सिंह तौमर सहित संगठन के पदाधिकारियो के नेतृत्व मे निकली विशाल ऐतिहासिक रैली एपेक्स बैंक समन्वय भवन से निकलकर न्यू मार्केट होते हुए जन सम्पर्क कार्यालय तक पहुंची जहां पुलिस प्रशासन ने रैली को रोकते हुए मुख्य मंत्री आवास तक नही जाने दिया प्रशासनिक अधिकारीगण के मनाने और समझाईस के बाद संगठन के पदाधिकारियो का एक प्रतिनिधी मंडल मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा और पूर्व मे अनेक पत्रकार हितो की मांगो को मानने के लिए आभार प्रकट किया। पत्रकारो के हितो को लेकर संगठन के पदाधिकारियो द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की हमारी सरकार हमेशा पत्रकार हितो के लिए सकारात्मक रही है। और आगे भी हमेशा पत्रकार हितो के लिए सकारात्मक सोच के साथ आपकी मांगो पर विचार करते हुए आपकी उचित मांगो का शीघ्र समाधान करने का प्रयास करेगे।

*जंगी प्रदर्शन कर 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया गया*

आज दिए गए ज्ञापन मे प्रमुख मांगो मे पत्रकार सुरक्षा कानून,भोपाल मे पत्रकार भवन की भूमी वापस हो, संभाग एवं जिला स्तर पर श्रमजीवी प्रकोष्ठ बने, श्रमजीवी कल्याण आयोग का गठन हो,विज्ञापन नीती समान बने ओर छोटे समाचार पत्रो को भी विज्ञापन नीती का लाभ मिले,सरकारी नौकरियो मे पत्रकारो के बच्चो को आरक्षण मिले,जिले स्तर पर पत्रकार भवन हेतू भूमि आवंटन हो, आयुष्मान कार्ड मे पत्रकारो एवं उनके परिवार को उचित लाभ मिले,शासन द्वारा बनाई जाने वाली समितियो मे संगठन के सदस्यो को लिया जाए,समाचार पत्र के कागज को जीएसटी मुक्त किया जाए,अधिमान्य पत्रकारो को रेल सुविधा पुनः बहाल की जाए, राष्ट्रीय राज मार्ग ओर प्रदेश राज मार्ग पर पत्रकारो को टोल मे छुट हो,पत्रकारो को कम ब्याज पर ॠण उपलब्ध हो,पत्रकारो को आवास या आवास हेतू भूखण्ड आवंटित हो,पत्रकारो के बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने सहायता मिले,पत्रकारो को तहसील स्तरीय अधिमान्यता मिले, जन सम्पर्क कार्यालय पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यो का नाम सूची मे दर्ज हो,जिला ओर तहसील स्तर पर बनने वाली समितियो मे संगठन के सदस्यो को स्थान मिले,शासन द्वारा आयोजित सार्वजानिक कार्यक्रमो की सूचना संगठन के पत्रकार साथियो को मिले, इस तरह 21 सुत्रीय मांगो को लेकर जंगी प्रदर्शन भोपाल की सड़को पर किया गया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

*पत्रकारो द्वारा जंगी प्रदर्शन मे नीमच जिले से भी पहुंचे पत्रकार*

भोपाल मे हुए जंगी प्रदर्शन मे नीमच जिले से जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व उपाध्यक्ष बाबुलाल शर्मा, सचिव मेहबूब मेव, सह सचिव कौशल व्यास, सिंगोली तहसील अध्यक्ष राजेश कोठारी, मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जीरन तहसील अध्यक्ष विपीन पुरोहित, सहित अनेक पत्रकार साथी भोपाल पहुंचे और जंगी प्रदर्शन मे हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button