पदयात्रा मे कोटड़ी प्रधान गुर्जर का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Chautha [email protected] News
कपासन
श्री सांवलिया सेठ (मंडपीया) के पदयात्रा के तीसरे दिन भीलवाड़ा से कोटा बाईपास पर पहुंचने पर कोटड़ी प्रधान नीरज गुर्जर एवं युवा कांग्रेस भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष किशन जाट एवं सभी कांग्रेस पदाधिकारियों का पैदल यात्रा मे जाते समय रास्ते में चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा के निर्देशानुसार कपासन युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेवदा, जिला परिषद प्रतिनिधि रामेश्वर सुखवाल, डायरेक्टर भरत आंजना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर प्रकाश रैन का खेड़ा, यूवा कांग्रेस विधानसभा सचिव नारायण डांगी, एन एस यू आई संभाग संयोजक विजय भाटी, युवा नेता रवि जायसवाल इत्तेफाक खान,परशुराम, संपत, किशन ,वीरेंद्र सिंह, तरुण चौहान, गोविंद व्यास, मिट्ठू लाल, गोपाल सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।