प्रतापगढ़
परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी प्रतापगढ़ के युवाओं द्वारा जरूरतमंद की सहायता का कार्य किया

परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी प्रतापगढ़ के युवाओं द्वारा जरूरतमंद की सहायता का कार्य किया
प्रतापगढ़ जिले में जारी है निस्वार्थ सेवा कार्य परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी अध्यक्ष अक्षय दीवान अहिर ने बताया कि प्रतापगढ़ के युवाओं के संगठन द्वारा आज तपस बालग्रह में जाकर जरूरतमंद बच्चों को कपड़े,जूते चप्पल,फल,बिस्किट वितरित किए गए।
समाजसेवी यूथ कोंग्रेस नगर उपाध्यक्ष चिन्मय शर्मा के नेतत्व में शहर के युवाओं ने जरूरतमंदो कि सहायता का कार्य किया।
इस अवसर पर समाजसेवी चिन्मय शर्मा,निस्वार्थ सेवा संस्थान हेमंत जैन सम्राट, परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी अध्यक्ष अक्षय दीवान अहिर,युग शर्मा,चंद्रशेखर लोहार,कुलदीप शर्मा,जय दीवान,टिपु भाई,पीयूष शर्मा,देव धोबी आदि उपस्थित रहे।।