प्रतापगढ़
परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा ज़िला चिकित्सालय में जरुरत मंद को किया गया 2 यूनिट रक्तदान

परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा ज़िला चिकित्सालय में जरुरत मंद को किया गया 2 यूनिट रक्तदान
प्रतापगढ़ जिले में परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी अध्यक्ष अक्षय दीवान अहिर ने बताया कि ज़िला चिकित्सालय में A+ ब्लड कि कमी होने पर सोसाइटी के रितिक अहिर द्वारा A+ रक्तदाताओं को सूचना दी गयी । सूचना मिलते ही संस्था के अजय ग्वाला व कपिल रनवे द्वारा रक्तदान किया गया। अहिर ने सभी से आग्रह किया है कि ज़िला चिकित्सालय में कभी भी रक्त कि कमी ना पड़े व रक्त के लिए किसी को इधर उधर भटकना ना पड़े इसलिए स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।