प्रतापगढ़
परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति को 2 यूनिट ब्लड करवाया उपलब्ध

परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति को 2 यूनिट ब्लड करवाया उपलब्ध
प्रतापगढ़। परमार्थ चेरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष अक्षय दिवान अहिर ने बताया कि ज़िला चिकित्सालय से सूचना मिली कि जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त कि आवश्यक्ता है। जिसपर संस्था के दीपेश लोहार व हिमांशु ग्वाला के साथ अक्षय दिवान ने तुरंत ज़िला चिकित्सालय पहुँचकर रक्तदान करवाया गया और जरुरत मंद को रक्तदान करके मदद कि गई। अहिर द्वारा दोनों रकदाताओं को रक्त दान करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया गया।