राजस्थान
परमार्थ चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद को 2 यूनिट रक्तदान किया

प्रतापगढ़। परमार्थ चैरिटेबल सोसाइटी अध्यक्ष अक्षय दिवान अहिर ने बताया कि ज़िला चिकित्सालय में 2 पेशेंट को A+ रक्त कि आवश्यकता है व ब्लड बैंक में A+ ब्लड अवेलेबल नहीं हैं कि सूचना मिली इस सूचना पर सोसाइटी अध्यक्ष अहिर द्वारा संतोष ग्वाला एवम् दीपेश चौधरी से संपर्क कर ज़रूरतमंद को तुरंत रक्त उपलब्ध करवाया गया। एवं सोसाइटी कि ओर से दोनों रक्तदाताओं का आभार धन्यवाद प्रकट कर स्वस्थ मंगल जीवन कि शुभकामनाएँ दी गई कि ऐसे ही ज़रुरत मंद के लिए आप तत्पर रहें ।