पलथान मन्दिर मे मूर्ति तोड़फोड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। पलथान मे घटित अम्बे माता व गंगा माता की मूर्ति के साथ तोडफोड के मामले मे देवीलाल थानाधिकारी रठांजना टीम द्वारा पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अनुसंधान अभियुक्त गणपत उर्फ गम्या को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। 03:12:2022 जरिये टेलीफोन पलथान मे नदी के किनारे स्थित मन्दिर में मूर्ति तोडफोड की सुचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के मोके पर पहुंचे जहा प्रार्थी हरिवलभ पिता रतनलाल ने बताया कि आज सुबह 7 बजे मन्दिर में पुजा आरती करके दरवाजे बन्द करके चला गया था।
हमेशा की भांति आज शाम 5 बजे मे मन्दिर मे आया तो मन्दिर के दोनो दरवाजे जैसे बंद रहते थे वैसे थे दरवाजा खोल कर मे मन्दिर के गर्भ ग्रह मे गया तो देखा तो सामने लगी माता जी की मूर्ति की साडी खुली हुई हो मुखट नीचे फर्श पर पड़ा था जिस पर मेने ध्यान पुर्वक देखा तो माता जी का हाथ का पंजा व तलवार टुटी हुई व पत्थर के टुकडे फर्श पर पड़े थे तथा माताजी के मुंह व थोड़ी पर पत्थर से चोट मारने के निशान लग रहे थे एवं गंगा माताजी की मूर्ति के चेहरे पर पत्थर मारने से निशान दिख रहे थे। कोने का कांच भी तोड़ रखा हो क्षतिग्रस्त हो रहा है। उक्त घटना की जानकारी मन्दिर कमेटी के सदस्यों गोपाल , कमलेश , अम्बालाल लक्ष्मीनारायण नाई को बताया इतने में रोजाना की तरह आरती मे आने वाले गांव से काफी लोग आ गये थे। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति द्वारा माता जी के मन्दिर में लगी मुर्ति के साथ तोडफोड की है। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 129/2022 धारा 295 नादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटनाक्रम पर प्रकरण मे मौके पर पहुंच अनुसंधान किया गया। प्रकरण में मौके के साक्ष्य संकलित किये जाकर आसपास के लोगो से घटना के बारे मे पूछताछ की। मुखबीर से जानकारी प्राप्त की। अनुसंधान व गोपनीय जानकारी से घटना से करीब एक घंटा पहले गणपत उर्फ गम्या पिता भैरूलाल भील निवासी पलथान शराब के नशे मे मन्दिर पर बैठा होना और उसके द्वारा दिन मे गांव में शराब पीकर किसी से झगडा करना ज्ञात हुवा। जानकारी के आधार पर गणपत उर्फ गम्पा पिता भैरूलाल भील उम्र 26 साल निवासी पलथान थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ को डिटेन कर प्रकरण में सख्ती से पूछताछ करने पर गणपत ने शराब के नशे में उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण में बाद अनुसंधान अभियुक्त गणपत उर्फ गम्पा पिता नैरूलाल मील उम्र 26 साल निवासी पलधान थाना रठांजना जिला प्रतापगढ के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया जाने से गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।
अभियुक्त गणपत उर्फ गम्या पिता भैरूलाल भील उम्र 26 साल निवासी पलथान थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़।