प्रतापगढ़

पवन कुमार जैन प्रधानाचार्य को रिश्वत की राशि लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ ने किया ट्रेप, कार्रवाई जारी

पवन कुमार जैन प्रधानाचार्य को रिश्वत की राशि लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ ने किया ट्रेप, कार्रवाई जारी।

ट्रेप कार्यवाही विवरण कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ नाम परिवादी नाम आरोपी सत्यापन दिनांक ट्रेप कार्यवाही दिनांक ट्रेप राशि आरोप ट्रेप पार्टी सदस्यगण निर्देशन वजेंग पाटीदार पुत्र कुबेर पाटीदार उम्र 52 साल जाति पाटीदार निवासी ग्राम खोडन तहसील गढी , जिला बांसवाडा हाल प्रबोधक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगोरा का खेडा तहसील घाटोल जिला बांसवाडा | पवन कुमार जैन पुत्र नाथूलाल जैन उम्र 58 साल निवासी मकान नम्बर 04/15 न्यू हाउसिंग बोर्ड बांसवाडा हाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगोरो का खेडा तहसील घाटोल जिला बांसवाडा ट्रेप कर्ता अधिकारी डॉ . विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ दलपत सिंह हैड कानि 0 श्याम लाल हैड कानि 0 खालिद हुसैन कानि 0 दिनेश कुमार कानि 0 मान सिंह कानि 0 , हरभजन सिंह कनिष्ठ लिपिक , शेर सिंह कानि ० चालक । पुलिस अधीक्षक , आलोक श्रीवास्तव एवं राजीव पचार , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेंज उदयपुर । 17.12.2021 18.01.2022 3700 / आरोपी द्वारा परिवादी वजेंग पाटीदार , प्रबोधक , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगोरो का खेडा तहसील घाटोल जिला बांसवाडा को प्रतिनियुक्ति से नहीं हटाने की एवज में 10000 रूपये रिश्वत राशि की मांग करना तथा इनमें से कुछ राशि पूर्व मे प्राप्त करना तथा दौराने रिश्वत राशि मांग सत्यापन वार्ता परिवादी से 1500 रूपये प्राप्त करना तथा शेष रिश्वत राशि 4000 रूपये की मांग करना तथा परिवादी द्वारा कुछ राशि कम करने की कहने पर 3700 रूपये की हेतु सहमत होना तथा आज दिनांक 18.01.2022 को अपनी मांग अनुसार 3700 रूपये की रिश्वत राशि प्राप्त कर अपनी पहनी हुई पेन्ट की बांयी जेब में रखना तथा ट्रेप पार्टी को आता देखकर उक्त रिश्वत राशि खिड़की से बाहर झाडियों के उपर फेंक दिया जिस पर उक्त रिश्वत राशि को बरामद कर कब्जे ब्यूरो ली गई । कार्यवाही जारी है । ( डॉ . विक्रम सिंह ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button