पवित्र सावन मास में पार्थेश्वर शिवलिंग पूजा एवं अभिषेक प्रारंभ

प्रतापगढ़। नगर में तालाब स्थित श्री ब्रह्म ज्योति संस्थान के तत्वाधान में संचालित श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल द्वारा सावन मास में भगवान महादेव के पूजा एवं अभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि श्री ब्रह्मज्योति वैदिक गुरुकुल द्वारा प्रतिदिन पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण कर पूजन अभिषेक किया जाएगा
गुरुकुल के आचार्य पंडित दिनेश द्विवेदी ने बताया कि प्रतिदिन पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा एवं पूजा अभिषेक के बाद प्रतिदिन जल में विसर्जन किया जाएगा। इस निमित्त यदि कोई भी श्रद्धालु पूजन व अभिषेक में भाग लेना चाहता है तो वह श्री दिपेश्वर महादेव परिसर स्थित श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल में संपर्क कर सकते हैं। प्रतिदिन पूजन पाठ एवं अभिषेक का आयोजन किया जाएगा, जो भी श्रद्धालु उक्त आयोजन में भाग लेना चाहे वह गुरुकुल में संपर्क कर सकते हैं।