नीमच

पशुओं को मुंहपका व खुरपका रोग से बचाव के लिए लगाए गये एफएमडी के टीके।

Chautha samaysingoli news
सिंगोली-पशुओं को मुंहपका व खुरपका रोग से बचाने के लिए इन दिनों पशु चिकित्सा विभाग की ओर से पशुओं को टीके लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पशुपालन विभाग की टीम की ओर से सिंगोली समीप ग्राम कछाला में स्थित नारायण गोशाला में करीब 100 से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया गया, पशु चिकित्सक मोनिका मुजाल्दे द्वारा बताया गया कि इस रोग की चपेट में आने से पशुओं को तेज बुखार आता है। साथ ही पशुओं के मुंह, मसूड़े, जीभ के ऊपर, होंठ के अंदर व खुरो के बीच छोटे-छोटे दाने उभर जाते हैं। दाने आपस में मिलकर बड़ा छाला बनाते हैं। छाला पड़ने पर वहां जख्म हो जाता है। पशु जुगाली बंद कर देते हैं।मुंह से लार गिरने लगती है वह पशु सुस्त होकर खाना पीना तक छोड़ देते हैं। खुर में जख्म होने से वह लंगड़ाकर चलता है। वहीं खुरो में कीचड़ लगने पर कीड़े पड़ जाते हैं। यह रोग कभी-कभी मौत का कारण भी बनता है पशु चिकित्सक मोनिका मुजाल्दे ने बताया गया कि टीकाकरण का कार्य लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button