चित्तौड़गढ़
पशुपालक दुग्ध किसानों को चित्तोड़गड़ सरस डेयरी का अवलोकन कराया

Chautha [email protected] News
कपासन यूवक कॉन्ग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश जाट मेवदा ने बताया की आज पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशुपालक भ्रमण हेतु कपासन और भूपालसागर पंचायत समिति से लाए गए दर्जनों किसानों को डेयरी चेयरमेन बद्री जी जगपुरा के निर्देशानुसार डायरेक्टर भरत जी आंजना, शंकर जी धनोरा, डायरेक्टर प्रतिनिधि रामलाल जी रेंकाखेड़ा एवम डेयरी स्टाफ के अधिकारियों द्वारा सभी पशुपालक किसानों को डेयरी संयंत्र का अवलोकन करवाया गया जिसमें सुरपुर तरनावोखेडा सुरपुरी चोथपुरा अनोपपुरा कपासन भूपालसागर पीपलखेड़ी भुतखेड़ा आदि गांवों से किसान पधारे थे
इस अवसर पर ओंकार रामलाल रोशन प्रभु शंकर मनोहर मुकेश सीताराम नर्शिंग संजय किशन आदि लोग उपस्थित थे