पशुपालन व्यवसाय से महिलाओ मैं आत्मनिर्भरता : डी.डी.एम. नाबार्ड

पशुपालन व्यवसाय से महिलाओ मैं आत्मनिर्भरता : डी.डी.एम. नाबार्ड
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण का मूल्याकन तथा समापन समारोह बड़ौदा आर-सेटी प्रतापगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मोर्य, नाबार्ड से डी.डी.एम. नवनियुक्त महेंद्र डूडी और सचिन बाडेटीया, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से निदेशक संजय शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित करके की गई | तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया |
नाबार्ड के डी.डी.एम. महेंद्र डूडी (नवनियुक्त) द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान का भ्रमण किया गया, साथ ही पूंजी निवेशक, ग्रामीण गोदाम, शोरूम योजनाएं, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, में ब्याज सहायता योजना, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जिसमे महिलाओ को पशुपालन के साथ-साथ जैविक खाद का प्रयोग कैसे किया जाए
नाबार्ड के डी.डी.एम. सचिन बाडेटीया के द्वारा भी महिलाओ को डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण लेने के बाद घर पर बैठकर समय का साद उपयोग करने लिए कहा जिससे की जीवन स्तर मैं सुधार हो सके |
मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मोर्य ने बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देते हुए, राजीविका समूह बनाकर बैंक से अधिक से अधिक लोन लेकर अपने व्यवसाय बढ़ाने व बैक से जुड़ने को कहा | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के बारे में बताया और ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ लेवे । बैंक से जुड़ने और विभिन्न प्रकार के भ्रामक विज्ञापनों में ना आकर समय पर लोन चुकाने को कहा और विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा मोबाइल पर किसी भी प्रकार की जानकरी शेयर नही करे |
बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान निदेशक संजय शर्मा ने संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को दिए जाने वाले विभिन्न स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी प्रदान की जिससे कम लागत में व्यक्ति अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सके। संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान आवासीय सुविधा भी नि:शुल्क दी जाती है और उपस्थित लोगों को संस्थान से जुड़ने का आह्वान किया, जिससे उनके समाज और गांव का विकास हो सके।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक संजय शर्मा ने किया | इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए | इस अवसर पर नाबार्ड के डी.डी.एम. महेंद्र डूडी व सचिन बाडेटीया तथा संस्थान से फैकल्टी अभिषेक पाडलिया, कार्यालय सहायक ओम प्रकाश रैदास, जितेन्द्र राठौर, अटेंडर घनश्याम रैदास उपस्थित रहे।