पश्चिम बनास बांध में तैरते हुए युवक की मिली लाश

सरूपगंजं निकटवर्ती पश्चिम बनास बांध में दोपहर 3:00 बजे से बांध में तैरते हुए युवक की लाश देखी गई। इस मौके पर युवक की लाश तेरते हुए दिखाई दी इस पर सरूपगंज पुलिस अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित को फोन पर सूचना दी। मौके पर सूचना पाए जाने पर हरि सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी सरूपगंज एवं मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व जेठू सिंह करनोत पुलिस उप अधीक्षक पिंडवाड़ा मौके पर पहुंचे जिसकी शिनाख्त मामा देवेंद्र कुमार वैद सेन ने की भावेश सोलंकी पुत्र लालाराम के रूप में उदयपुर के पास भिंडर निवासी नागदा का मोहल्ला के रूप में की गई ।जोकि ईसाफ फाइनेंस बैंक बजरंग चोराया स्वरूपगंज में फील्ड स्टाफ के पद पर 18 अगस्त से कार्यरत था। सहयोगी कर्मचारी ने बताया की उक्त युवक सरूपगंज में किराए से रहता था व अंतिम बार शनिवार को देखा गया था। शव के हाथ-पैर बंधे हुए की शव बॉडी पाई गई। शव को राजकीय अस्पताल सरूपगंज में लाया गया एवं मोर्चरी में शव को रखा गया।
घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।