पश्चिम रेलवे ने लिए बड़े फैसले क्या है यह फैसले जानने के लिए पड़े खबर:- | The News Day


पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा कोरॉना के नए वेरिएंट ओमिक्रन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देश की अनुपालन मे मंडल के सभी टिकट निरीक्षकों पर्यवेक्षकों एवम् टिकट जॉच से संबंधित कर्मचारियों , पत्र जारी कर यह निर्देश दिए गए हैं कि स्टेशन परिसर या रेल में जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने मिलेगा तो उससे 500 ;₹ जुर्माना वसूल किया जाए
इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए अगले 6 माह तक या अगली सूचना तक जारी रखा जाएगा यात्रियो को सूचित करने के लिए स्टेशन पर उदगोश सिस्टम के माध्यम से लगातार इसकी उदगोस्ना करने के लिए भी निर्देशित किया गया है टिकट परीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि भारतीय रेलवे नियम 2012 के तहत रेलवे स्टेशन परिसर स्टेशन परिसर या प्लीटफॉम या ट्रेन में मास्क नही लगाने वालो पर 500₹ तक जुर्माना किया है